बिजनौर, जुलाई 12 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद के ग्राम ढकिया बावन सराय में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय-जनजाति में एकलव्य वन विकसित किया गया। और विद्यालय के बच्चो व स्टाफ के साथ पौधारोपण किया गया। शुक्रवार को बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की ओर से ग्राम ढकिया बावन सराय स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय-जनजाति में एकलव्य वन विकसित किया गया। इस मौके पर डीएफओ अभिनव राज ने कहा कि पौधे बच्चो के अभिभावकों की तरह से ही होते हैं जिस प्रकार हमारे माता पिता अपने बच्चो का ख्याल रखते हैं उसी प्रकार पेड़ भी ख्याल रखते हैं हमें आक्सीजन देते हैं, फल देते है छाया देते हैं और वायुमंडल को संतुलित करने में मदद करते हैं इसलिये हमारा भी कर्तव्य है कि हम इनकी देखभाल करें। इस मौके पर ग्राम प्रधान सीमा देवी, वन क्षेत्राधिकारी सचिन शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी विजेंद्र सिंह, व...