मथुरा, जून 12 -- बरसाना थाना अंतर्गत गांव गाजीपुर के समीप जंगल में खेत में गुरुवार सुबह युवक का शव पेड़ पर लटका देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बरसाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर, संकेत में पेड़ पर युवक का शव लटका था। काले रंग की चुनरी से उसके गले में फंदा लगा हुआ था। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में कर मोर्चरी को भेज शिनाख्त का प्रयास किया। थाना प्रभारी निरीक्षक बरसाना राज कमल सिंह ने बताया कि दोपहर को मृतक की शिनाख्त ताबडू, नूंह, मेवात, हरियाणा निवासी अमन (23) के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...