पीलीभीत, नवम्बर 15 -- जमुनिया महुआ में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र मुनेंद्र पाल के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अभिषेक अपराहन में घर से खेत पर जाने की बात कह कर निकला था। शाम तक वह वापस नहीं लौटा। शाम को ग्रामीणों ने एक खेत के किनारे अभिषेक का शव गमझे के फंदे पर लटका देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अभिषेक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। परिवार वाले अभिषेक की मौत से बदहवास है। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...