कन्नौज, मई 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के हरकरनपुर गांव के बाहर बगिया में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता एक युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। हरकरनपुर गांव निवासी मनोज सक्सेना (47) पुत्र सुरेशचंद्र राजमिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार को उसका शव गांव के बाहर हरीकिशन शाक्य की बगिया में खड़े बेल के पेड़ पर लटकता मिला। उसने अपने अंगौछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई, वैसे ही उसके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही प्रेमपुर चौकी इंचार्ज नीरज कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। इसके बाद पहुंची फोर...