मुरादाबाद, जून 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव जसरथपुर में ग्रामीण का शव यूकेलिप्टिस के पेड़ पर लटकी मिला। सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जिसने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। शुक्रवार की सवेरे जसरथपुर में यूकेलिप्टिस के पेड़ पर शव लटके होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।। मृतक की पहचान जसरथपुर गांव के ऑटो चालक 35 वर्षीय जोगराज पुत्र कल्याण सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक ऑटो रिक्शा चला कर परिवार पालता था। उसके एक बेटी व दो बेटे हैं। आसपास के लोगों ...