मैनपुरी, नवम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया जैन इलाके में एक पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह खेतों की तरफ ग्रामीण पहुंचे तो पेड़ पर शव लटका देख सनसनी फैल गई। सूचना पाकर करहल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान कराने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक घर का इकलौता चिराग था। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया जैन के खेतों में एक पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक का शव लटका मिला। सुबह खेतों की तरफ किसान पहुंचे तो उनकी नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ गई। मौके पर दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर करहल पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव नीचे उतरवाया और पहचान कराई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय करन कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी बे...