हरिद्वार, नवम्बर 11 -- हरिद्वार। ग्राम सुभाषगढ़ में सड़क किनारे पेड़ पर बैठे अजगर को रेस्क्यू कर वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा। मंगलवार दोपहर ग्रामीण सड़क से जा रहे थे तो किसी की नजर पेड़ पर पड़ गई तो सामने अजगर दिखा। अजगर देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। उप प्रधान गौरव शर्मा ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अजगर को बहुत मुश्किल से उतारा और अपने साथ ले गए। इस दौरान सड़क पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। अजगर भी बहुत बड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...