गंगापार, नवम्बर 19 -- बारा थाना क्षेत्र के डेरा गांव में बुधवार दोपहर एक युवक ने गांव के बाहर बबूल के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया। 19 वर्षीय गोलू कोल पुत्र लक्ष्मण भारतीय क्षेत्र के डेरा गांव का निवासी था। वह कुछ दिन पहले अपने रिस्तेदारी नरैना थाना कुंडा प्रतापगढ़ गया था। वहां से वह मंगलवार को वापस आया था। परिजनों के अनुसार बुधवार दोपहर स्नान के बाद खाना खाया और घर से बाहर चला गया। गांव के बाहर बबूल के पेड़ पर फांसी लगा ली । आत्महत्या का कारण नहीं पता चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...