आगरा, अप्रैल 30 -- थाना क्षेत्र के सेवनपुर गांव के बाहर एक वृद्ध ने पेड़ पर फांसी लगा ली। उसे परिजन उतारकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम करीब पांच बजे सेवनपुर गांव के बाहर पेड़ पर एक वृद्ध द्वारा फांसी लगाने की जानकारी मिली। सूचना के बाद सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राणा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। तब तक परिवारीजन वृद्ध को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंच गए। पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त 57 वर्षीय सलीम पुत्र शमीम निवासी सेवनपुर सहावर के रूप में ह...