महाराजगंज, अगस्त 19 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया क्षेत्र के पतरेंगवा में कोटही माता स्थान के पास आम के बागीचे में सोमवार की सुबह एक शख्स का शव पेड़ पर गमछे के फंदे से लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर सनसनी मच गई। एसआई सुनील कुमार यादव ने अपने सहयोगी मनीष सिंह, राजेश यादव व सत्य प्रकाश के साथ पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। शव का पंचनामा बनवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पहचान हो गई है। सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बागापार निवासी शम्भू (55) अपनी बहन रीना व बहनोई महेश के साथ पतरेंगवा में पिछले लगभग 15 वर्षों से रहता था। वह अपनी बहन के पास रहकर अपना जीवन-यापन करता था। वह एक माह पूर्व मद्रास से कमाकर अपनी बहन के घर वापस लौटा था। गांव के लोगों का कहना है कि सुबह बागीचे में आकर वह शोर मचा र...