बदायूं, अक्टूबर 5 -- बदायूं। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के चित्रांश नगर में शनिवार रेलवे लाइन के पास अधेड़ का शव पेड़ पर फंसे से लटका मिला। लोगों ने शव देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं अधेड़ की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मीरा सराय के रहने वाले महेंद्र 55 वर्ष पुत्र रामभरोसे का शव रेलवे लाइन के पास एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और श व पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महेंद्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...