सीतापुर, सितम्बर 25 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली कोतवाली इलाके में बुधवार को गांव के एक युवक ने आम के पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। कोतवाली इलाके के ग्राम खैरनदेशनगर निवासी 22 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र पुतनू ने गांव के बाहर स्थित आम की बाग में आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह ग्रामीणों द्वारा देखा गया सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। परिवार में कोहराम मच गया और लोग स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मामले में जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...