सीतापुर, नवम्बर 8 -- झरेखापुर, सीतापुर। झरेखापुर में युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किया मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने कहा कि 72 घंटे तक शव को शिनाख्त के लिए रखा जाएगा फिर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। झरेखापुर के अंबहिया में शुक्रवार को 28 वर्षीय एक युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे शव लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...