गंगापार, सितम्बर 8 -- सोमवार की भोर ग्राम पंचायत कठौली कंचनवा के मजरा बेरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव के बीचोबीच शीशम के पेड़ पर एक मजदूर का शव फंदे से लटका देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना पाकर परिजन भी वहां पहुंच गए। कठौली कंचनवा के मजरा बेरी गांव में सोमवार की भोर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। गांव के 40 वर्षीय शिवकरण पुत्र राम अभिलाष कोल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब ग्रामीणों ने शीशम के पेड़ पर उसका शव लटकता देखा तो पूरे गांव में मातम छा गया। शिवकरण चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और परिवार का भरण-पोषण करने के लिए गांव में ही मजदूरी करता था। उसकी मौत ने पांच मासूम बच्चों से पिता का साया छीन लिया। घर में चीख-पुकार मची है, छोटे-छोटे बच्चों के रोने-बिलखने की आवाज़ से हर किसी क...