आगरा, जुलाई 19 -- कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे पेड पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शव को फंदे से उतारकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को जानकारी मिली कि सिंगल वाले बाबा मंदिर के सामने रेलवे किनारे पेड पर एक व्यक्त का शव लटका है। जानकारी मिलते ही सीओ आंचल चौहान, सोरों कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व अन्य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव पेड पर करीब 20 फीट की ऊंचाई पर लटका हुआ था। शव को फंदे से उतारा गया है। आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी की गई है, लेकिन शिनाख...