लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- धौरहरा वन रेंज के मजरा परौरी के गुलरीपुरवा गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब किसान रत्तीराम के खेत में लगे पेड़ पर करीब पांच फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। रत्तीराम सुबह चारा लेने खेत गए थे, तभी उन्होंने पेड़ पर अजगर को लिपटा देखा। अजगर की खबर फैलते ही गांव वालों की भीड़ मौके पर जुट गई और लोग दूर से ही नजारा देखने लगे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर ले गई। गांव के ग्रामीण अवधराम मौर्य ने बताया कि पेड़ पर अजगर बैठा देख गांव के बच्चे और महिलाएं डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। अगर यह खेतों की तरफ उतर आया होता तो खतरा बढ़ सकता था। वहीं ग्रामीण अमर सिंह मौर्य ने कहा कि वन विभाग को सूचना देने के बावजूद मौके पर काफी देर बाद वन विभाग की टीम पहुंची। अगर समय रहते कार्रवाई न...