गाजीपुर, दिसम्बर 11 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव स्थित भीष्म देव राय पट्टी निवासी 57 वर्षीय छोटन राम का गुरुवार को गांव के पूरब तरफ बगीचे में पकवा इनार के समीप पेड़ में गमछे के सहारे लटकता शव मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक छोटन राम की पत्नी मानका देवी ने बताया कि पति बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला। काफी देर बाद भी वह घर नहीं आए तो उन्हें खोजने के लिए निकली। इसी दौरान ग्रामीणों से सूचना मिली कि पति का शव पेड़ से लटका मिला है। छोटन चार भाईयों में सबसे छोटे थे। वह मजदूरी कर परिवार का किसी तरह जीविकोपार्जन चलाते थे। उनके दो पुत्र और चार बेटियां है। पत्नी ने बताया कि ऐसा आत्मघाती कदम क्यों और किन परिस...