कौशाम्बी, अगस्त 3 -- नेवादा ब्लॉक के सिकंदरपुर आइमा गांव निवासी रोहित कुमार यादव पुत्र बच्चा लाल यादव ने बताया कि वह किसानी के साथ-साथ मवेशी पालने का काम करता है। रविवार दोपहर सीलन से दरवाजे पर रहा महुआ का पेड़ गिर गया। इससे उनका पक्का मकान गिर गया। परिजन बाल-बाल बच गए। मलबे में दबने से दो मवेशी घायल हो गए। मौके पर जुटे पड़ोसियों ने परिजनों को किसी तरह बाहर निकाला। मकान गिरने से उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। गृहस्वामी ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...