सीतापुर, अप्रैल 19 -- तंबौर। बारिश और आंधी के चलते शुक्रवार की रात 33 केवी मेन लाइन पर कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। शाम करीब 4 बजे मेन लाइन दुरुस्त हो सकी। विद्युत विभाग के जेई आकाश वर्मा ने बताया कि रात में तेज हवा चलने से समस्या हुई है। मेन लाइन को दुरुस्त करा लिया गया है। टाऊन फीडर की बिजली सप्लाई शुरू करा दी गई है। अटरिया। अटरिया विद्युत उपकेन्द्र में 17 बिजली के खम्भे टूट गए। जबकि सिधौली विद्युत उपकेन्द्र ग्रामीण के गंधौली फीडर पर दस बिजली के खम्भे टूट गए। गंधौली फीडर के कठवा, तेजानापुरवा, खेरवा, रानीपुरवा, बेहड़ा, सरदहा, शीतलपुर, जंगपुर, नारायणपुर में बिजली खम्भे बदलने के बाद ही आपूर्ति बहाल हो पाएगी। मनवां, जजौर, नीलगांव, धरावां, ससेना, जयपालपुर, बौनाभारी, गोधना, कुंवरपुर, भगौतीपुर, बेरसापुर, कंटाइन, ...