बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- धराऊं गांव निवासी सतवीर ने बताया कि उनका बेटा धर्मेंद्र सब्जी और फल की दुकान लगाता है। रविवार की सुबह वह खुर्जा नगर से गांव वापस आ रहा था। रास्ते में कूड़े में आग लगने पर धुंआ उठ रहा था। जिससे दृश्यता कम हो गई। इसी दौरान अचानक पेड़ टूटकर उसकी बाइक पर गिर गया। इसमें उसके सिर, चेहरे व पसली में गंभीर चोट लगी। इसके अलावा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने उसे खुर्जा के जटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद धर्मेंद्र को अलीगढ़ मेडिकल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...