हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- कालाढूंगी। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में घटगढ़ के पास शनिवार को करीब ढ़ाई बजे मलबे के साथ बीच सड़क पर विशाल पेड़ गिर गया। इससे करीब एक घंटा यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन कर्मियों ने पेड़ काटा। जेसीबी से मलवा हटाकर यातयात सुचारू किया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि मार्ग खुलवाकर यातायात सुचारु कर दिया गया है। सिपाही किशन नाथ, वीरेंद्र मेहता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...