गौरीगंज, सितम्बर 2 -- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई मुसाफिरखाना। संवाददाता बीते सोमवार की देर शाम बाजार से घर लौट रहे रामनगर नयाकोट निवासी ओम प्रकाश मिश्रा (56) पुत्र विष्णु नारायण मिश्रा की सड़क किनारे पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश मिश्रा साइकिल से घर लौट रहे थे। कस्बे के गल्लामंडी से सटे पूरे भवानी चरन गांव में नहर से पहले सड़क किनारे स्थित आम का पेड़ अचानक उनके ऊपर गिर पड़ा। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर...