प्रयागराज, जुलाई 26 -- आंधी और बारिश से शुक्रवार को बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। शहर में कई जगहों पर पेड़ और डालियां गिरने से कहीं बिजली के पोल गिर गए तो कहीं तार टूट गए। न्यू मेयोहाल उपकेंद्र में पानी भर जाने से बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। एक चौथाई शहर में मामूली फॉल्ट से बिजली गुल रही। सिविल लाइंस और अशोक नगर में सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति बाधित रही। हाईकोर्ट के समीप पोलो ग्राउंड के पास पेड़ गिरने से बिजली के तीन खंभे उखड़ गए और तार क्षतिग्रस्त हो गए। इससे सिविल लाइंस के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। वहीं हाईकोर्ट पानी टंकी फीडर में आम का बड़ा पेड़ गिरने से अशोक नगर के आधे इलाके में बिजली गुल हो गई। कैंट थाने के पीछे रहने वाले दीपक ने बताया कि सुबह 11 बजे से बिजली गुल है। शाम साढ़े सात बजे तक बिजली न आने से पानी की समस्या हुई...