चम्पावत, सितम्बर 16 -- टनकपुर। छीनीगोठ सड़क पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिससे ग्रामीणों का आवाजाही मार्ग बाधित हो गया। सूचना पर फायर यूनिट कर्मियों ने अवरोध को हटाकर मार्ग आवाजाही के लिए दुरुस्त कर दिया। मंगलवार सुबह छीनीगोठ गांव को जाने वाली सड़क पर यूकेलिप्टस का भारी भरकम पेड़ गिर गया। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हो गई। सूचना पर फायर कर्मियों ने वुडन कटर की सहायता से पेड़ काटकर अवरुद्ध मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...