गंगापार, मई 11 -- बेमौसम बारिश और तेज आंधी तूफान से रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं तेज आंधी पानी से क्षेत्र में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। लहबरा में पेड़ गिरने से राजाराम हरिजन की भैंस दब कर मर गई। लहबरा प्रधान प्रतिनिधि मयंक पांडेय के घर की लगभग 40 मीटर बाउंड्री धराशायी हो गई। गोठी गांव में राम बाबू शुक्ला की चक्की कारखाना सहित कई घरों के छप्पर, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। कुआं गाँव में महुआ का पेड़ गिरने से अंतरी-अकोढ़ा मार्ग बाधित हो गया। वही आंधी तूफान ने शादी समारोह में लगे टेंट को भी तहस नहस कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...