बिजनौर, जनवरी 21 -- गांव रेहरा के जंगल में पेड़ के नीचे गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। ग्राम रेहरा के जंगल में बुधवार की दोपहर कोतवाली बिजनौर क्षेत्र के गांव दारानगर निवासी अफसर पुत्र असगर गांव के ही चार मजदूरों के साथ पापुलर के पेड़ का कटान कर रहा था। इस दौरान कटे हुए पेड़ को रस्सी बांधकर नीचे गिराया जा रहा था। इस दौरान असंतुलित होने से पेड़ गिर पड़ा। जिसके नीचे अफसर दबकर बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी कुछ समय बाद ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस से किसी भी तरह कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। परिणाम स्वरूप पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए परिजनों को शव सौंप दिया। मृतक अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों पत्नी आयशा तथा परिवार वालों को रोता छोड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...