बहराइच, दिसम्बर 31 -- बहराइच, संवाददाता। दीवान पुरवा गांव में बाहर नहर किनारे लगे शीशम के पेड़ की डाल से बुधवार दोपहर में एक युवक का मफलर के फंदे से शव लटकता मिला है। शव की पहचान उसे तलाश करने निकले परिजनों ने की है। युवक मंगलवार शाम से लापता था। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने तहकीकात कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खैरीघाट थाने के मटेरा कलां के मजरे दीवान पुरवा गांव में बुधवार दोपहर को नहर किनारे निकल रहे राहगीरों ने शीशम के पेड़ की डाल से मफलर के फंदे से युवक की लाश लटकती देखी। राहगीरों के शोर पर ग्रामीणों ने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। जिसके चलते फोरेंसिक व पुलिस टीमे मौके पर पहुंची। इसी दौरान युवक की तलाश में निकले लोगों ने शव की पहचान इसी थाने के संकल्पा गांव निवासी धन्नी राम (30) पुत्र कमला प्रसाद उर्फ पराग के रूप में क...