प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 28 -- बेलखरनाथ धाम, हिंसं। बेटे की बाइक पर बैठकर दवा के लिए पट्टी जा रही महिला के सिर पर सड़क किनारे के पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पट्टी थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी लल्लूराम की 58 वर्षीय पत्नी केवलादेवी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बेटे की बाइक पर बैठकर दवा के लिए पट्टी जा रही थी। पट्टी कोतवाली के गड़ौरी गांव के पास सड़क किनारे के एक पेड़ की डाल अचानक टूटकर गिर गई। केवलादेवी और उसका बेटा दोनों उसकी चपेट में आ गए। आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला लेकिन सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पति लल्लूराम की तहरीर पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...