श्रावस्ती, जनवरी 12 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमगढ़ा के मजरा कुसहवा निवासी सुरजीत सिंह (52) पुत्र जागेश्वर सिंह समय थान के पास ठंड में अलाव जलाने के लिए पेड़ से सूखी लड़कियां कटवा रहे थे। वह नीचे खड़े थे और ऊपर चढ़ा मजदूर लकड़ी काट रहा था। मजदूर ने लकड़ी की सूखी डाल काटकर नीचे गिराई तो वह छटक कर सुरजीत सिंह के हाथ पर जा गिरी। इससे उनका हाथ टूट गया। परिजनों की ओर से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...