देवरिया, अक्टूबर 6 -- मदनपुर। क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण एक गांव में पेड़ की डाली टूटकर गिर गई। जिसे पड़ोसी उठा ले गए। इस मामले में पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की है। फकईपुर निवासी शिवाजी पांडेय ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि दरवाजे के सामने बाउंड्री के अंदर पेड़ है। जिसकी डाली बारिश में टूटकर गिर गई। पड़ोसी पेड़ की डाली काटकर उठा ले गए हैं। विरोध करने पर पड़ोसी अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती पेड़ की डाली उठा ले जाना गलत है। तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...