बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- हरनौत के डाकबंगला रोड मीडिल स्कूल के पास हुई घटना हरनौत, निज संवाददाता। शहर के डाकबंगला रोड मीडिल स्कूल के पास बिजली के तार पर पेड़ की टहनी गिरने से इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी। दर्जनों घरों में घंटों अंधेरा पसरा रहा। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बिजली कटने के बाद तुरंत ही इसकी शिकायत की। इसके बाद भी काफी देर तक बिजली बहाल होने के लिए इंतजार करना पड़ा। शिकायत मिलने के बाद जेई मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टहनी गिरने से बिजली बाधित हुई थी। इस तरह की घटना कभी-कभी हो जाती है। बिजली बहाल कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...