बदायूं, जून 6 -- ककराला/मूसाझाग, हिटी। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव में पेड़ काट रहे एक मजदूर की ऊपर से गिरने के कारण मौत हो गई। घायल अवस्था में सहकर्मियों और ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना अलापुर क्षेत्र के गांव अली नगला निवासी 32 वर्षीय नूर मुहम्मद पुत्र इब्ने अली लकड़ी काटने का काम करते थे। गुरुवार को वे गुलड़िया गांव में अपने साथियों के साथ यूकेलिप्टस के पेड़ काटने गए थे। पेड़ काटते समय एक कटी हुई शाखा उनसे टकरा गई, जिससे वे संतुलन खो बैठे और पेड़ से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। नूर मुहम्मद की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गए। न त...