सीतापुर, जून 28 -- सकरन। बिना परमिट के प्रतिबंधित पेड़ों को काटने के मामले में वन विभाग ने दो ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.40 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। थाना क्षेत्र के अम्बाई गांव में लगे प्रतिबंधित आम के पेडों को क्षेत्र के गदियाना गांव निवासी लकड़ी ठेकेदार प्रकाश यादव व सकरन के उमराखुर्द मार्ग पर लगे प्रतिबंधित प्रजाति तुन के पेडों को लालूपुरवा गांव निवासी लकडी ठेकेदार दिलेराम ने बगैर परमिट के शुक्रवार की रात को कटवा लिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वन दरोगा अकील अहमद ने लकड़ी से भरी ट्राली पकड़कर दिलेराम से एक लाख व प्रकाश यादव से 40 हजार रूपया जुर्माना वसूला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...