सीतापुर, सितम्बर 13 -- तंबौर। हेनुवा गांव में जामुन के अवैध पेड़ कटान की शिकायत होने पर मौके पर डिप्टी रेंजर सुनी कुमार की अगुवाई में वन विभाग की टीम पहुंची। जहां 10 जामुन के पेड़ कटे पाए गए। जांच में हेनुवा निवासी छत्रपाल द्वारा ठेकेदार आदिल से पेड़ो को कटवाया था। जिस पर वन विभाग ने 50 हजार का जुर्माना लगाया। रेंजर अभिषेक सिंह ने बताया कि अवैध पेड़ो के कटान करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...