बदायूं, नवम्बर 14 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में शीशम का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद मारपीट में बदल गया। पीड़ित दुर्विजय सिंह पुत्र कोमिल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके खेत में लगा शीशम का पेड़ गिरकर पड़ोसी याकूब और सरताज के खेत में चला गया। इसके बाद सरताज के बेटे शारुख और सलमान पेड़ काटने लगे। जब दुर्विजय सिंह ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान याकूब, सरताज और उनके बेटे शारुख व सलमान ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में दुर्विजय सिंह, उसका बेटा और बहू घायल हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...