शाहजहांपुर, जून 6 -- पेड़ काटने की शिकायत पर असरदार बौखला गए।तमंचा लेकर शिकायतकर्ता को घेर लिया।किसी तरह बच कर आए ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।निर्कुरा गांव के सिपट्टर सिंह ने बताया कि खेत की मेड़ पर बबूल के पेड़ खड़े है।गुरुवार को गंगा दशहरा पर स्नान करने गया।घर वापस आया तो पेड़ गायब मिले।सूचना पर 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस के वापस आते ही असरदार बौखला गए।तमंचा लेकर घेर लिया।वहीं पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...