जौनपुर, अक्टूबर 31 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के शिवपुर (बलभद्रपुर) गांव में गुरुवार की देर शाम पेड़ काटते समय नीचे गिरने से एक 30 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, सलारपुर गांव निवासी 30 वर्षीय उदयराज सरोज पुत्र स्व. शंकर मुंबई में रहकर मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। दीपावली पर वह दस दिन पहले ही घर लौटा था। गुरुवार शाम एक ठेकेदार उसे पेड़ काटने के काम के लिए शिवपुर (बालभद्रपुर) गांव ले गया। दोपहर करीब एक बजे उदयराज सूखे आम के पेड़ पर मशीन से डाल काट रहा था कि अचानक संतुलन बिगड़ने से वह डाल सहित नीचे गिर पड़ा। गिरने से उदयराज गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ठेकेदार और उसके स...