भागलपुर, फरवरी 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीम वी केयर के सदस्यों ने सैंडिस कंपाउंड परिसर में गुरुवार को प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत पेड़ों पर लगे दीमक की सफाई की। इसके बाद कीटनाशक का छिड़काव कर चूना से पेड़ों की रंगाई की गई। इस बाबत संस्था के अध्यक्ष नितेश चौबे ने शहरवासियों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। अभियान में संरक्षक मनोज कुमार, सचिव कुश मिश्रा, रवि बसाक, विनीत राय, गौरव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...