सहारनपुर, जुलाई 2 -- बेहट वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत मनाए जाने वाले वन महोत्सव में "एक पेड़ मां के नाम" तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में भी वनों हे होने वाले लाभ और दोहन से होने वाले नुकसानों पर चर्चा की गई और साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करने और उनकी देखभाल करने की अपील की गई। मंगलवार को सामाजिक वन प्रभाग की बेहट रेंज द्वारा आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पेड़ो के बगैर जीवन संभव नहीं है। जो पौधा हम लगाते है आगे चलकर वही पौधा हमारे विभिन्न तरीकों से काम आता है, ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करे और उनकी गंभीरता से देखभाल करे। उप प्रभागीय वनाधिकारी संवेदना चौहान, रेंज अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा विपिन सिंघवाल, वन रक्षक ...