विकासनगर, अक्टूबर 27 -- जौनसार बावर में वन तस्कर लगातार बेशकीमती लकड़ी की जमकर तस्करी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चकराता ब्लॉक के मयरावना गांव में सामने आया है जहां देवदार के पेड़ों को काटा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए वन विभाग के अधिकारी अब जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। रविवार दोपहर में सोशल मीडिया कुछ वीडियो और फोटो वायरल हुई जिसमें मशीन से पेड़ काटने और जंगल मे कटे पेड़ के ठूंठ नजर आ रहे हैं। साथ ही तस्वीरों में हरे पेड़ों को काट उनके स्लीपर भी दिख रहे हैं। वीडियो बनाने वाला खुद को मयरावना गांव का निवासी बता रहा है। वीडियो में वह गांव के ही तीन व्यक्तियों पर मेहरावना के समीप सिलियान थात के जंगल मे अवैध पातन करने व लंबे समय से लकड़ी का अवैध कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्त...