मथुरा, फरवरी 2 -- शहर एवं देहात क्षेत्रों में बिजली लाइनों के ऊपर पेड़ों की टहनियां आने से फॉल्ट हो रहे हैं। इससे बिजली सप्लाई बाधित हो रही। चीफ इंजीनियर ने सुधार के निर्देश हैं। हाईटेंशन लाइनों के आसपास एवं ऊपर पेड़ों की टहनियां आ रही हैं। बारिश एवं अन्य किसी कारण लाइन से टहनियों के छुलने से हाईटेंशन लाइन में ब्रेक डाउन हो रहे हैं। गत दिवस भी हाईटेंशन लाइनों में खराबी आई। लाइन की पेट्रोलिंग करा सप्लाई को नॉर्मल कराया गया। उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन द्वारा अधीनस्थों को निर्देशित किया है। इसी क्रम में कोसी उपकेन्द्र के धनौता फीडर,गोवर्धन के गांठौली हाईटेंशन लाइन पर आ रहीं पेड़ों की टहनियां कटवाई गईं। इसके अलावा पागल बाबा, आन्योर, सहार आदि बिजलीघरों पर सुधार कार्य कराया गया। पावर ट्रांसफार्म...