लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली के तारों से होकर गुजरे पेड़ों की छंटाई, ट्रांसफार्मर की पेटी सहित सब स्टेशन में मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके कारण पीएसी मुख्यालय, विशाल खंड, रहीम नगर, महानगर के कुछ सेक्टर सहित अन्य कई स्थानों पर शनिवार को डेढ़ से पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33/11 केवी विद्युत् उपकेंद्र सुभाष पार्क महानगर से निर्गत 11के वी वायरलेस फीडर पर लाइन से लग रहे पेड़ों कि छंटाई एवं परिवर्तक कि पेटी कि मरम्मत कार्य शनिवार को किया जाएगा। जिसके कारण सुबह 11:00 से दोपहर 02:00 तक सेक्टर सी महानगर, रहीम नगर, विज्ञानपुरी, पीएसी मुख्यालय आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी ग्वारी कल्वर्ट गोमती नगर से पोषित 11 केवी विकास फीडर पर आ रही पेड़ की ...