लखीसराय, जनवरी 24 -- सूर्यगढ़ा। प्रखंड के चंदनपुरा पंचायत के मानो गांव के प्लस टू हाई स्कूल प्रांगण से चार रोज पेड़ों की कटाई होने की शिकायत ग्रामीण अश्विनी कुमार ने डीएम से की है। आवेदन पत्र की प्रतियां जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। आवेदन पत्र में कहा गया है कि इससे पर्यावरण प्रभावित होगा। प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी गई है। जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...