कटिहार, जनवरी 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी पेड़ा व्यवसायी रमन यादव की स्कॉर्पियो गुरुवार की रात चोरी हो गई। घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित रमन यादव के अनुसार गुरुवार की रात उनका चालक स्टेशन जाने वाली सड़क किनारे दिनेश जायसवाल के घर के सामने स्कॉर्पियो लगाकर घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह जब लोग उस ओर पहुंचे तो स्कॉर्पियो मौके से गायब पाई गई। काफी खोजबीन के बाद भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिल सका, जिसके बाद थाना में शिकायत दी गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वह फिलहाल कुरसेला से बाहर हैं और उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है। वहीं, स्कॉर्पियो चोरी की घटना से इलाके में वाहन मालिकों के बीच दहशत का माहौल है। पुलिस से शीघ...