लखनऊ, दिसम्बर 11 -- पतीसा, गजक और हजारों लीटर खाद्य तेल तक जब्त खाद्य सुरक्षा विभाग की दो बड़ी छापेमारी गंदगी, मिलावट और बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का भंडाफोड़, प्रतिष्ठानों को बंद करने के आदेश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दो जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर मिलावटखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। भारी मात्रा में संदिग्ध खाद्य सामग्री जब्त की गई और एक प्रतिष्ठान को तत्काल बंद भी करा दिया गया। टीम ने राम कृपा नगर, हंसखेड़ा पारा में ओल्ड कमल गजक एवं पेठा पर छापा मारा। टीम ने प्रतिष्ठान में 25 मजदूरों को गजक, रेवड़ी, चिक्की और पतीसा बनाते हुए पकड़ा। लगभग 70 किग्रा कालातीत पतीसा (कीमत लगभग Rs.15,000) मिला। इसे मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ता की सहमति से गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया। इस दौरान इसकी मालकिन राखी मेहरो...