सिद्धार्थ, जून 30 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बारीपार गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर रविवार को काम के दौरान पेट में सरिया घुसने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल क्षेत्र के बारीपार गांव में छत डालते समय लोहे का सरिया काम कर रहे मजदूर रामकिशोर(35) के पेट में घुस गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ काम कर रहे लोगों ने रामकिशोर को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक रामकिशोर महराजगंज जिले का निवासी था और पिछले कुछ दिनों से बारीपार में टंकी निर्माण कार्य में लगा था। थानाध्यक्ष मिश्रौलिया नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...