बांदा, जून 3 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के छिपटहरी गांव निवासी नाजिया के मुताबिक, उसका निकाह गत वर्ष ललितपुर के ग्राम गोविन्द नगर निवासी अकरम के साथ हुआ। अतिरिक्त दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया गया। आरोप लगाया गया कि चार अक्तूबर को शौहर ने पेट में लात मार दी, जिससे गर्भपात हो गया। जानकारी पर पीड़िता के मायका वाले उसे घर लिवा लाए। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित शौहर सहित ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...