बस्ती, अगस्त 29 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की छह व सात सितम्बर को शहर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित होगी। चयन आयोग की परीक्षा में कुल 12504 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और तीन बजे से पांच बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा चार पालियों में संपन्न होगी। जिसमें शनिवार और रबिवार को दो-दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा के खत्म होने के बाद भीड़ न बढ़े इसको ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम को अतिरिक्त बसों का सचालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल की भी व्यवस्था भी रहेगी। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष भटनागर ने बताया कि परीक्षा के दिन अतिरिक्त बसों का संचालन कराने का निर्देश मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...