हाथरस, दिसम्बर 9 -- सादाबाद। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला दुर्जिया में मंगलवार को अचानक पेट में दर्द होने से एक बच्चे की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बच्चे को आगरा भी लेे गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक गांव नगला दुर्जिया निवासी ताराचंद्र के 13 वर्षीय बेटे हिमांशु छौंकर के पेट में सोमवार की रात करीब पौने तीन बजे अचानक पेट में दर्द हुआ। उसका बेटा पेट दर्द से कराहने लगा, जिसके बाद परिजन उसे खंदौली के एक निजी अस्पताल में ले गए और उसके बाद आगरा के अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकांें ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह गांव में उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...