महाराजगंज, दिसम्बर 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में पेट में दर्द होने शिकायत पर एक युवती लेबर रूम में पहुंच गई। स्टॉफ नर्स की जांच में लेबर पेन की पुष्टि हुई। युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि युवती की जांच के बाद स्टॉफ नर्स ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी। इंजेक्शन देने के बाद आराम मिलते ही युवती लेबर रूम से कर्मचारियों से बचते हुए भाग सड़क पर आ गई। अस्पताल कर्मचारी युवती को समझा-बुझाकर लेबर रूम में ले गए, जहां युवती ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। नवजात को पेट में गंदा पानी पीने की शिकायत पर उसे तत्काल एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया। युवती को भर्ती कर देखभाल की जा रही है। युवती गांव और बच्चे के पिता का नाम नहीं बता रही है। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को तत्काल सूचना दे दी। पुलिस पीएनसी वार्...